गल्ला ब्यापारियों की समस्याएं हल न होने पर चुनाव करेंगे वहिष्कार-प्रदीप माहेश्वरी

गेट पास न मिलने से गल्ला ब्यापारियों में आक्रोश

 

आक्रोशित गल्ला ब्यापारियों ने बैठक कर लिया निरणय

 

उरई(जालौन)।बाहर की मंडियों में ब्यापारियों माल भेजे जाने को लेकर गेट पास पर सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है।जिससे गल्ला ब्यापारियों में भारी आक्रोश दिखाई देने लगा है। आज इसी समस्या को लेकर राठरोड़ गल्ला मंडी स्थित राधाकृष्ण मंदिर के सामने होल में गल्ला ब्यापार संघ की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता गल्ला ब्यापार संघ के प्रदेशीय नेता प्रदीप माहेश्वरी ने की।

 

बैठक को सम्बोधित करते हुए गल्ला ब्यापार संघ के प्रदेशीय नेता प्रदीप माहेश्वरी ने कहा कि अगर सरकार गल्ला ब्यापारियों की समस्या को हल नहीं करती है तो जनपद के गल्ला ब्यापारी आगामी लोकसभा चुनाव का वहिष्कार करने से नहीं चूकेंगे। उन्होंने कहा कि ब्यापारियों के माल को बाहर भेजने के लिए गेट पास ही देना बंद कर दिया है जिससे गल्ला ब्यापारियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि ब्यापारी हड़ताल तो नहीं करेंगे बल्कि इस समस्या का विरोध निरंतर करते रहेंगे जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती है। बैठक में प्रमुख रूप से संजय गुप्ता, गेट पास जारी न होने से गल्ला ब्यापारी परेशान प्रदीप माहेश्वरी, अनूप माहेश्वरी, गोपाल गहोई, राघवेंद्र सिंह सहित दर्जनों की संख्या गल्ला ब्यापारी मौजूद रहे।

Share.