प्रतापपुर (देवरिया)भाटपार रानी,भारत की कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी की राष्ट्रीय आह्वान पर भाटपार रानी क्षेत्रीय कमेटी के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर तहसील परि टीसीसर में कामरेडो ने प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को एक नौ सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में जनतांत्रिक और लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला रोके जाने की मांग की गई।देश और प्रदेश में पेश किए गए मजदूर और किसान बिरोधी बजट का पुरजोर विरोध किया गया। रसोई गैस के बढ़े हुए दाम को वापस लेने, उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित बढ़े हुए बिजली दर को वापस लेने, त्रिपुरा में भाजपा और आरएसएस के लोगों द्वारा पार्टी के लोगों पर किए जा रहे हमले पर तुरन्त रोक लगाने की मांग की गई। जिला मंत्री कामरेड जयप्रकाश यादव ने आलू के 650/रूपये को सरकार द्वारा समर्थित मूल्य को बहुत कम बताते हुए 1600/रूपए घोषित करने की मांग की। किसान सभा के जिला मंत्री कामरेड साधुशरण ने प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग के साथ ही गेहूं के समर्थन मूल्य को लागत के डेढ़ गूना घोषित करने की मांग की। किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष कामरेड चन्द्र भान यादव ने आवारा पशुओं से फसलों की रक्षा की मांग करते हुए, किसानों एवं विपक्ष की आवाज को बलपूर्वक दबाने की भर्त्सना की। बकाया गन्ना मूल्य के भुगतान की मांग की गई। भाटपार रानी क्षेत्र में हो रहे अपराधिक घटनाओं पर कारगर कदम उठाने की मांग की गई। खस्ताहाल सड़कों को दुरुस्त कराने की मांग की गई। धरना प्रदर्शन में कामरेड साधुशरण, जयप्रकाश यादव, श्रीराम कुशवाहा, नथुनी कुशवाहा, चन्द्र भान कुशवाहा, चन्द्र भान यादव,कविलास, सत्यनारायण, परमहंस प्रजापति,विजय चौरसिया, छोटेलाल, सहित सैकड़ों पुरुष और महिला कामरेडो ने तीक्ष्ण प्रदर्शन किया।

 

मिडिया प्रभारी

भाटपार रानी, देवरिया।

Share.