पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों का दो पालियों में हुआ प्रशिक्षण

 रिपोर्ट अख्तर अली देवरिया 

Focusnews24x7.com 

App Download from google play store via Links
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.focusnews24x7.webmitr
On YouTube: Click on @focusnews24x7
Click on URL : 
htpps://focusnews24x7.com

■प्रथम पाली में 12 और द्वितीय पाली में 34 कार्मिक पाए गए अनुपस्थित

देवरिया लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सफल सम्पादन हेतु 29 अप्रैल से 04 मई तक पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण प्रथम पाली (प्रात 10:00 बजे से अपरान्ह 01:00 बजे तक) एवं द्वितीय पाली (अपरान्ह 02:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक) इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय टाउन हाल देवरिया एवं शिशु मान्टेसरी स्कूल टाउन हाल देवरिया में निर्धारित किया गया है। जिसमें आज कुल 18 कक्षों में कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया। प्रत्येक कक्ष में 02-02 मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
समस्त उपस्थित पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी प्रथम को लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सम्बन्ध में आवश्यक बिन्दुओं पर मतदान प्रारम्भ से मतदान समाप्त होने तक की प्रक्रिया से प्रशिक्षित किया गया।

प्रशिक्षण समाप्ति के समय सभी कार्मिकों को निर्देशित किया गया कि द्वितीय प्रशिक्षण के समय अपने मत का प्रयोग पोस्टल बैलेट पेपर के माध्यम से करेंगे।
प्रथम पाली में प्रशिक्षण हेतु कुल 600 कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया जाना था जिसमें 588 कार्मिकों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया, जबकि 12 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। इसी प्रकार द्वितीय पाली के प्रशिक्षण में कुल 600 कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया जाना था, जिसमें 566 कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जबकि 34 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। इस प्रकार दोनों पालियों में कुल 46 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये।
प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने अनुपस्थित कार्मिकों के विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया है कि वे अपने विभाग के कर्मचारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करायें। अन्यथा सम्बन्धित कर्मचारी के विरुद्ध 1951 की धारा-134 के तहत प्राथमिकी दर्ज करा दी जायेगी, जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे।

सीडीओ प्रत्यूष पांडेय ने बताया कि समस्त उपस्थित पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी प्रथम को लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सम्बन्ध में मतदान प्रारम्भ से मतदान समाप्त होने तक की प्रक्रिया से प्रशिक्षित किया गया। मतदान कार्मिकों को ईवीएम व वीवीपैट की कार्यप्रणाली, विभिन्न सांविधिक तथा असांविधिक प्रपत्रों को भरने का तरीका, सामग्री जिन पर विशेष ध्यान देना है जैसे कि निविदत्त मतपत्र, मतदाता रजिस्टर (प्रपत्र 17ए) मतदाता सूची की चिन्हित प्रति प्रपत्र-17सी, पीठासीन अधिकारी की डायरी टैग, मुहर एएसडी, सीएसवी की सूची अभ्यर्थियों निर्वाचन अभिकर्ता के नमूने के हस्ताक्षर, ग्रीन पेपर सील, पिंक पेपर सील, काला लिफाफा, सेलो टेप, प्रारूप 7ए निवाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची इत्यादि के विषय में प्रशिक्षित किया गया। पीठासीन अधिकारियों और प्रथम मतदान अधिकारियों को ईवीएम और वीवीपैट से माक पोल की बारीकियों से भी अवगत कराया गया।

इस दौरान सीआरओ जेआर चौधरी, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, बीएसए शालिनी श्रीवास्तव, राज्य स्तरीय प्रशिक्षक शशांक शेखर द्विवेदी, निशेष कुमार गुप्ता व राधा कृष्ण शाही उपस्थित थे।

Share.