प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया विश्व की पहली वैदिक घड़ी का उद्घाटन

कर्क रेखा पर स्थित महाकाल की नगरी में भारतीय काल गणना के आधार पर बनी विश्व की पहली वैदिक घड़ी का आज प्रधानमंत्री मोदी जी ने उद्घाटन किया जिससे विक्रमादित्य की नगरी एक नया वैश्विक कीर्तिमान लिखने जा रही है इसकी शुरुआत डॉक्टर मोहन यादव जी ने विधायक रहते ही की थी उन्होंने विधायक निधि से इसमें धनराशि भी दी थी यह वैदिक घड़ी प्राचीन जीवाजी वेधशाला में स्थापित की गई है जिसमें भारतीय पंचांग सहित विक्रम संवत योग भद्र स्थिति चंद्र स्थिति पर्व त्यौहार शुभ मुहूर्त नक्षत्र व्रत जयंती चौघड़िया सूर्य ग्रहण चंद्र ग्रहण आकास्थ्य भी समाहित होंगे

इस घड़ी के माध्यम से हिन्दू काल गणना व ग्रीनविच पद्धति दोनो घड़ियों का समय एक साथ देखा जा सकेगा

Share.