गौशाला में नववर्ष, सेवा और संवेदना के साथ पुनीत मित्तल ने दिया संदेश
नववर्ष के पावन अवसर पर जालौन नगर में गौसेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण देखने को मिला। जालौन नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि पुनीत कुमार मित्तल ने बुधवार को कान्हा गौशाला पहुंचकर गौवंशों के साथ नववर्ष बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया।
इस दौरान पुनीत मित्तल ने गौशाला में मौजूद सभी गौवंशों को गुड़, चना और हरा चारा खिलाया तथा उनकी सेहत और देखभाल से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कड़ाके की ठंड और शीत लहर को देखते हुए उन्होंने गौशाला कर्मचारियों को निर्देश दिए कि समय पर अलाव जलाने, पर्याप्त हरे चारे और पेयजल की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी गौवंश को ठंड से परेशानी न हो।
चेयरमैन प्रतिनिधि पुनीत मित्तल ने कहा कि गौसेवा भारतीय संस्कृति और परंपरा का अभिन्न हिस्सा है।
नगर पालिका परिषद द्वारा गौवंशों की सुरक्षा, संरक्षण और सुविधाओं के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं और आगे भी यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर जारी रहेगा।
उनके इस मानवीय और संवेदनशील कदम की स्थानीय नागरिकों एवं गौसेवकों ने खुले दिल से सराहना की। लोगों ने इसे समाज के लिए प्रेरणादायी पहल बताया।
रिपोर्ट – महेश चौधरी, जालौन



