सडक सुरक्षा यानि जीवन रक्षा कहा अतिरिक्त आयुक्त ने
रिपोर्ट – ओमप्रकाश उदैनियां
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी
आल इण्डिया पत्रकार एकता संघ
गाजियाबाद कमिश्नरेट सडक सुरक्षा यानि जीवन रक्षा कहा मुख्यालय एवं अपराध अतिरिक्त आयुक्त गाजियाबाद केशव कुमार चौधरी ने! श्री चौधरी पुलिस लाईंन गाजियाबाद मे आयोजित यातायात माह नबम्बर के शुभारम्भ के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जन समूह को सम्बोधित कररहे थे! उन्होने उपस्थित जन समूह और पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियो को सम्बोधित करते हुये कहा कि सभी की जिम्मेदारी वनती है कि सडक सुरक्षा नियमो का पालन करे और कराये! सडक सुरक्षा का मतलब सीधा जीवन रक्षा से है! हेलमेट लगाये, निर्धारित गति से गाडी चलाये, गाडी ड्राईव करते समय मोबाइल का प्रयोग न करे, बाईक पर दो ही सवारी चले, सीट बैल्ट का प्रयोग करे अपनी साईड मे चले आदि आदि विन्दुओ पर ध्यान दिया तो आप सुरक्षित रहेगे! इस दौरान जनपदीय पुलिस प्रशासन उपस्थित रहा!






