महिला सशक्तिकरण मे पुलिस की भूमिका, और पुलिस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
रिपोर्ट ओमप्रकाश उदैनियां
फोकस न्यूज 24×7
मोदीनगर गाजियाबाद उद्योग व्यापार परिषद मोदीनगर एवं युवा निर्माण वाहिनी के संयुक्त तत्ववधान मे महिला सशक्तिकरण मे पुलिस की भूमिका और पुलिस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

जिसमे मुख्य अतिथि रहे सेवा निवृत्त विशेष निदेशक गृहमंत्रालय भारत सरकार डा आनन्द कुमार आई पी एस, आयोजन की अध्यक्षता की प्रदेश चेअरमैन श्री वैश्य सेवा समिति एवं चार्टर अध्यक्ष लायंस क्लब मोदीनगर डा वर्षा गुप्ता ने, विशिष्ट अतिथि के रूप मे मंचस्थ रहे मुख्यालय एवं अपराध अतिरिक्त आयुक्त जनपद गाजियाबाद केशव चौधरी आई पी एस सहायक पुलिस आयुक्त महिला अपराध सलौनी अग्रवाल

आयोजन मे सर्वप्रथम आयोजक मुन्नू अग्रवाल, नीरज गुप्ता, अरविन्द शर्मा ने आये हुये अतिथियों का पुष्पाहार पहिनाकर स्मृति चिन्ह भेटकर स्वागत किया

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन मे कहा महिला सशक्तिकरण मे पुलिस की सराहनीय भूमिका रही है पूरे प्रदेश मे महिलाओ को सशक्त बनने के लिये जागरुक किया गया जिससे वहुत जागरुकता आयी है
विशिष्ट अतिथि केशव कुमार ने प्रथम तो आयोजको को धन्यवाद दिया कि उन्होने अच्छे कार्यो के लिये पुलिस को सम्मानित किया
आगे विषय पर बोलते हुये कहा कि प्रयास भर पुलिस ने अपनी अच्छी भूमिका निभायी है जिस कारण महिलाओ मे जागरुकता आयी है और आगे समाज के सभी वर्गो से अपेक्षा की जाती है कि महिला सशक्तिकरण मे अपना सहयोग करते हुये जागरुकता अभियान मे अपनी वढचढ कर हिस्सेदारी करे






