लखीमपुर पुलिस के सामने पीटे गए सदर विधायक योगेश वर्मा।

■ बार संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह ने विधायक को पीटा।

■अर्बन कॉपरेटिव बैंक बना जंग का अखाड़ा।

■मतदाता सूची फाड़ने पर योगेश ने आपत्ति जताई थी।
■आज दोनों पक्ष आमने-सामने, जमकर मारपीट।

शहर के अर्बन कॉपरेटिव बैंक के सामने हुआ बवाल।

आपको बता दे मिली जानकारी के अनुसार दर्जनों पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में बार संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने विधायक को तमाचा जड़ दिया।
इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया।मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल तो हो ही रहा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अर्बन कॉपरेटिव बैंक चुनाव को लेकर बार संघ अध्यक्ष अवधेश सिंह और सदर विधायक योगेश वर्मा में कहासुनी हुई थी। जिसको लेकर आज दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।

इसी बीच तमतमाए अवधेश सिंह ने सरेआम पुलिसवालों के सामने विधायक योगेश वर्मा पर हाथ छोड़ दिया।

इसके बाद दूसरे वकीलों ने भी विधायक को घेर लिया और मारपीट की

लखीमपुर खीरी में बीजेपी विधायक की पिटाई की घटना पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने रिएक्ट किया है।

उन्होंने कहा है कि अन्याय हिंसा को जन्म देता है. कोऑपरेटिव चुनाव में विधायक द्वारा की गई धांधली से क्रोधित हुए लोगों द्वारा की गई शारीरिक गतिविधि (मारपीट) चर्चा में है।

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि ऐसी परिस्थितियों का उत्पन्न होना लोकतंत्र के लिए शर्मनाक स्थिति है।, जो बेहद निंदनीय पूर्ण कार्य है।

Share.