लोकतन्त्र बचाओ, संविधान बचाओ। बिजली का निजीकरण बन्द करो।

संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर की पुण्य तिथि मनाई गई।

भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ब्रांच कमेटी बंगरुआ (देवरिया) के द्वारा यदुवंशी आवास, हरेराम चौराहा पर बाबासाहब डा. भीम राव अम्बेडकर की पुण्य तिथि संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ दिवस एवम बिजली के निजीकरण के खिलाफ आवाज बुलंद करने के साथ मनाई गई। बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वक्ताओं ने उक्त बातें कही। माकपा नेताओं ने कहा कि केन्द्र वप्रदेश की भाजपा सरकार सार्वजनिक संपतियो का निजीकरण कर संविधान विरोधी कार्य कर रही हैं। यूपी सरकार बिजली का निजीकरण और ठेकेदारी करण कर आम जनता से उनका हक छीन रही है। स्मार्ट मीटर के नाम पर किसानों के ऊपर मनमाने ढंग से बिजली बिल वसूली करने का खदयंत्र कर रही है जिसे किसी भी कीमत पर माकपा बर्दास्त नहीं करेगी। बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर माकपा निजीकरण के खिलाफ आवाज उठाने का संकल्प लेती हैं। इसी मुद्दे पर 07दिसम्बर को भाटपार रानी तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन करेगी। सभा में जिला मंत्री जयप्रकाश यादव, चन्द्रभान सिंह केशव सिंह कबिलास रघुनाथ सिंह बैरिस्टर प्रसाद पिंटू यादव जयराम कुशवाहा आमिर हुसैन इसराफिल गोलू सहाबुद्दीन अंसारी आदि माकपा कार्यकर्ता शामिल रहे।

Share.