ट्रक मे अचानक लगी आग की लपटें उठती देख मचा अफरा तफरी का माहौल। 

ट्रक से कूदकर चालक ने किसी तरह जान बचाई।

■ भीषण आग को देखते हुए 4 दमकल को मौके पर बुलाया गया।

■ सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड एवं सीपरी बाजार पुलिस भी पहुंच गई।

झांसी-ग्वालियर हाइवे पर ग्रासलैंड के पास दिल्ली से परचून का सामान लादकर झांसी आ रहे एक ट्रक का पहिया जाम हो जाने से उसमें अचानक आग लग गई। ट्रक से आग की लपटें उठती देख आसपास अफरा तफरी का माहौल बन गया।

ट्रक से कूदकर चालक ने किसी तरह जान बचाई।

भीषण आग को देखते हुए 4 दमकल को मौके पर बुलाया गया।

3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
आग से पूरा सामान जलकर राख हो गया

दिल्ली स्थित एचबी लॉजिस्टिक कंपनी का एक ट्रक दिल्ली से झांसी निवासी कारोबारी अजय गुप्ता का परचून का सामान लादकर यहां आ रह था।
ट्रक को उनके लक्ष्मी गेट स्थित गोदाम जाना था।
दोपहर करीब दो बजे जैसे ही वह ग्रासलैंड के करीब पहुंचा उसके पहिए की बेयरिंग जाम हो जाने से उसमें आग लग गई।
धुआं उठने के साथ ही कुछ देर में ट्रक से आग की लपटें उठने लगीं। यह देख सड़क पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया।
किसी तरह चालक ने कूदकर जान बचाई।

सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड एवं सीपरी बाजार पुलिस भी पहुंच गई।

4 दमकलों ने करीब तीन घंटे मशक्कत करके किसी तरह आग पर काबू पाया।
सीपरी बाजार इंस्पेक्टर संजय शुक्ला ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। किसी के कोई घायल होने की कोई सूचना नहीं है।

 

Share.