हर्सोल्लास के साथ मनाया गया श्री कृष्णा इंटर कॉलेज हाता का 58वा वार्षिकोत्सव व श्री कृष्णा जन्माष्टमी

प्रतापपुर (देवरिया-) 26 अगस्त भाटपार रानी तहसील के श्रीकृष्ण इण्टर कॉलेज हाता के प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्सोल्लास के साथ विद्यालय का 58वां वार्षिकोत्सव और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई । श्री कृष्णा इंटर कॉलेज के बालक और बालिकाओं द्वारा अनेक प्रकार की गीत व झांकियां प्रस्तुत किया गया। जिसे देखकर सारे दर्शक भावोविभोर हो गए।जिसमें क्षेत्र के तमाम सम्मानित प्रधान, बीडीसी , एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।जिसके मुख्य अतिथि गोरखपुर फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के वर्तमान एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक कभी साधारण नहीं होता, उनके द्वारा बताए गये रास्तो चलकर ही सफलता प्राप्त किया जाता है।विशिष्ट अतिथि के रूप में भाटपार रानी के वर्तमान विधायक श्री साभाकुवर जी भी सभा को संबोधित करते हुए बच्चों कड़ी मेहनत करने का सुझाव दिया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अवधेश कुमार सिंह ने भी सभा को सम्बोधित किये,साथ में शिक्षक संघ के जिले के पदाधिकारी अध्यक्ष दिनेश चंद्र त्रिपाठी जी,मंत्री विजय भारत जी भी मौजूद रहे। इस दौरान दिनेश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह कुशवाहा व ब्लाक प्रमुख श्रीमती बिंदा सिंह कुशवाहा द्वारा सभीअतिथियों को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। बोर्ड परीक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान लाने वाले विद्यार्थियों को साइकिल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके श्री कृष्णा इंटर कॉलेज हाता के संस्थापक प्रबंधक रामायण सिंह, प्रधानचार्य डॉ उमानाथ तिवारी माला पहनाकर अंग वस्त्र देकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किये।इस मौके विद्यालय के शिक्षक सुनील सिंह, लालचन्द यादव, रितिका मिश्रा, ध्रुव सिंह, प्रेमसागर सिंह सुधीर यादव, अखिलेश सिंह, प्रकाश सिंह, प्रवीण सिंह , सत्येंद्र शर्मा, वीरेंद्र सिंह अंशु सिंह, गुड्डू कुमार अमरेन्द्र कुशवाहा,अरविंद कुमार,दुर्गेश मिश्रा,अजीत सिंह बघेल, राकेश कुमार मालवीय, उमाशंकर प्रजापति व ग्रामप्रधान , अमर सिंह,लालबाबू कुशवाहा, मुन्ना कुशवाहा, मुर्तुजा अंसारी , चंदन सिंह, धनंजय सिंह, दुर्गेश मिश्रा, आलोक सिंह, सुदामा सिंह, अंकेश सिंह, आयुषी गोश्वामी, मैनेजर सिंह, सुरेश सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। इस सभा की अध्यक्षता अशोक सिंह कुशवाहा पूर्व जिला जज व संचालन हिंदी के अध्यापक प्रवीण कुमार किये

Share.