देवरिया जनपद के रेलवे पार्सल घर के पास से एक युवक और एक युवती को 17 सोने की बिस्कुट के साथ गोरखपुर जीआरपी और डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने गिरफ्तार किया है ।बरामद सोने की कीमत लगभग 1.26 करोड रुपए बताई जा रही है दोनों से पूछताछ करने पर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। उन्होंने कबूल किया कि वे इस सोने की खेप  को बैंकॉक से कोलकाता लाकर अब गोरखपुर ले जा रहे थे गोरखपुर के तस्कर को सप्लाई देनी थी दोनों ने बताया कि एक बार तस्करी का सोना पहुंचाने के एवज में उन्हें पच्चास हजार से एक लाख की रकम मिलती है मुखबिर की सूचना पर यह उपलब्धि मिली है।
जीआरपी के मुताबिक बरामद सोने का कुल वजन 2 किलो 100 ग्राम है जिसकी बाजार कीमत एक करोड़जिसकी बाजार कीमत ₹1करोड छबीस लाख बताई जा रही है। वही गिरफ्तार आरोपियों की पहचान देवरिया के थाना कोतवाली इलाके के गायत्रीपुरम के रहनेवाले अमित कुमार वर्मा और नेहा वर्मा के रूप में हुई टीम द्वारा दोनों से पूछताछ की जा रही है।

Share.