प्राथमिक विद्यालय में छात्रा का झाड़ू लगाते हुए विडियो वायरल

 

सोहनपुर, : देवरिया।विकास खंड बनकटा के मठिया स्थित प्राथमिक विद्यालय पर तैनात गुरुजी लोगों समय से आना तो दूर की बात है।

रिपोर्ट : मोहम्मद यूसुफ

■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■

बनकटा के मठिया स्थित प्राथमिक विद्यालय क्लास चल रही है या सफाई

साफ सफाई की व्यवस्था भी बच्चों को उठाना पड़ रहा है।

■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■

 

मंगलवार को सुबह 8 बजे की जगह 8.10 तक कोई गुरुजी विद्यालय नहीं पहुंच पाये थे। मौके से ली विडियो के अनुसार छात्र हाथ में झाड़ू लेकर सफाई करते दिखाई दे रहे हैं वहीं रसौईया भी हाथ में झाड़ू लेकर सफाई अभियान में लगे हुए दिखाई दे रहे हैं।

 

सरकार के अथक प्रयास के बावजूद भी कुछ विद्यालय के गुरु जी लोग अपने दिनचर्या में सुधार लाने में दूर दूर तक सफल होते नहीं देखें जा रहे हैं

जिन बच्चों के हाथों में कापी कलम होने चाहिए उन बच्चों के हाथों में सुबह ही झाड़ू थमाकर साफ सफाई कहां तक सही है। देश का कानून कुछ भी कहे पर बच्चों के बचपना छिनने का अधिकार सरकार से भारी भरकम वेतन पाने वाले गुरुजी लोगों को कैसे मिल सकता है?

।इस बावत खंड शिक्षा अधिकारी कुलदीप नारायण सिंह ने ढुलमुल जबाब देते हुए कहा कि प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को कड़ी हिदायत दी गई है।जब कि जहां जांच एवं कारवाई की बात होनी चाहिए वहां पर हिदायत की बात करना कहां तक बच्चों के हित में है।

Share.