मतदान में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु छात्रों एवं अभिभावकों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

देवरिया जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप नोडल के नेतृत्व में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अंतर्गत आज देवरिया सदर विधान सभा के मुकुंदपुर ग्राम सभा में प्राथमिक विद्यालय मुकुंदपुर के छात्र-छात्राओं के बीच मतदान संबंधित स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने मतदान संबंधित पेंटिंग और पोस्टर बनाकर लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया।

कार्यक्रम के संयोजक शशांक मिश्र ने कहा कि यह सभी स्लोगन एवं पोस्ट छात्र-छात्राएं अपने घर के बाहर दीवारों पर चिपकाएंगे

जिससे कि ग्राम वासी 1 जून को मतदान के लिए जागरुक एवं प्रेरित होंगे

■प्रतियोगिता में कक्षा-5 की रुखसार प्रथम,

■कक्षा-5 की समा द्वितीय और

■कक्षा-4 की सेहरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में मनीषा कुशवाहा,ऋतु मिश्रा, कंचनलता, शबाना, वागीश, नूतन, राधा व कहकशा तसनीम उपस्थित रहे।
महिला मतदाताओं की जगरुकता हेतु बैतालपुर ब्लॉक के जगदीशपुर ग्राम सभा में प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर की प्रधानाध्यापिका अर्चना सिंह एवं सहायक अध्यापिका अनीता प्रजापति ने जनसंपर्क कर ग्राम वासियों को मतदान हेतु प्रेरित किया।

अर्चना सिंह ने गांव की महिलाओं से संपर्क कर कहा कि लोकतंत्र में सभी के मत की कीमत बराबर है।

पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में 1 जून को घरों निकले और मतदान करें।

इससे पूर्व प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर के छात्रों के बीच मतदान संबंधी पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

■जिसमें कक्षा 5 की छात्रा अनामिका की पेंटिंग को प्रथम स्थान मिला एवं

■कक्षा 5 की छात्रा पलक को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

Share.