विभिन्न जगहों से मोहर्रम का ताजिया जुलूस बड़े ही भव्य रूप में व शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया।

अंजुम इस्लामिया के सदर जलालुद्दीन खान ने सीओ श्रीयस त्रिपाठी को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेट कर किया स्वागत।

रिपोर्ट: असगर अली देवरिया 

focusnews24x7.com 

देवरिया जनपद मे मोहर्रम की दसवीं को शहर के

▪︎रामनाथ देवरिया,

▪︎नई कालोनी, बांस देवरिया, ▪︎अलीनगर,देवरही टोला,

▪︎अबूबकर नगर, सहित

विभिन्न अखाड़ों  और क्लबों ने देवरिया शहर में ताजिया निकाली।

सभी ताजियों का मिलन मालवीय रोड में आर्य समाज मंदिर के सामने हुआ।

यहां अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने ताजियादारों का स्वागत किया। मोहर्रम को लेकर सुबह से ही शहर में चहल पहल रही।

शहर के शांति व्यवस्था की देख रेख कर रहे सीओ श्रीयस त्रिपाठी मय पुलिस फोर्स के साथ डटे रहे।

अंजुम इस्लामिया के सदर जलालुद्दीन खान ने श्रीयस त्रिपाठी को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेट कर स्वागत किया।

बहुत ही आकर्षक तरह से सजे ताजिए व बनाए गए।

भाटपार रानी तहसील क्षेत्र के भाटपार रानी उप नगर में स्थित जामा मस्जिद से मोहर्रम का ताजिया जुलूस बड़े ही भव्य रूप में शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया।

उक्त ताजिया जुलूस में उपनगर व उसके आसपास के गांव से बहुत ही आकर्षक तरह से सजे ताजिए बनाए गए थे जो लोगों के आकर्षण के केंद्र थे । ताजिया जुलूस जामा मस्जिद से शुरू होकर उपनगर के दुर्गा मंदिर रोड स्टेशन रोड, बीआरडी रोड होते हुए बेलपार पहुंच कर आसपास के  गांवो के ताजिया का मिलान हुआ।

इसी क्रम मे मेहरौना गाँव के हाश्मी अखाडा के कलाकारो ने बेहतर प्रदर्शन किया।मेहरौना गाँव के मुस्तफा हसन, मुस्ताक अहमद,शम्स परवेज, वाजिद,रामप्रकाश द्विवेदी,ज्ञानेन्द्र पांडेय,धनंजय पांडेय के साथ तमाम लोग के साथ बेलपार में स्थित कर्बला पहुचे। उपनगर में भाटपार रानी के नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेमलता गुप्ता एवं उनके पति नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय कुमार गुप्ता जुलूस में शामिल लोगों को बिस्कुट और पानी पिलाकर स्वागत कर रहे थे। ताजिया मेले मे गंगा जमुनी तहजीव देखने मिलता रहा, सभी धर्म के लोग आपसी प्रेम,शौहार्दपूर्ण एवं शान्ति पूर्वक इस पर्व को मनाने मे मशगूल दिखे।

उक्त अवसर पर भाटपार रानी के थानाध्यक्ष टी जे सिंह के नेतृत्व मे पुलिस फोर्स शान्ती व्यवस्था बनाये रखने के लिए जुटी रही,सभी ताज़ियादार कमेटी के लोगो ने शांती पूर्ण ढंग से प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए इस पर्व को मनाये। इसके लिए थानाध्यक्ष टी जे सिंह ने सभी धन्यवाद किया।

■देवरिया के अपर जिला अधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव एवं

■अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर ने

मोहर्रम के ताजिए मेले का किया  निरीक्षण।            

इसी क्रम मे बनकटा थाना क्षेत्र के कोठिलवा अकटही बाज़ार, सोहनपुर बाजार एवं रामपुर बुजुर्ग में भी मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।

उक्त अवसर पर देवरिया के अपर जिला अधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर ने मोहर्रम के ताजिए मेले का निरीक्षण किया

और सम्बन्धित ताजियादार कमेटी के लोगो से वार्ता कर शांतिपूर्ण ढंग से पर्व को मानने का निर्देश दिया।

उक्त अवसर पर अली अखाडा कोठिलवा के मोहम्मद शेर अली अंसारी पूर्व प्राचार्य, मकबूल अली अंसारी ,असलम  अली अंसारी, मोहम्मद अमीन अंसारी, अलीजान अंसारी,सलीम अंसारी सुलेमान अंसारी के साथ हिरण कुमार शर्मा ,अजित पांडेय, अभय कुमार यादव,आनंद यादव, सोहनपुर के हुसैनी अखाड़े के साहब हुसैन, ज़ाकिर हुसैन अकरम अली, सद्दाम हुसैन,अमजद हुसैन, आनंद यादव अजीत यादव, भाटपार रानी नगर पंचायत समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष अनिल मद्धेशिया, गुलाब मद्धेशिया, देवेश गुप्ता, परशुराम जयसवाल ,राकेश वर्मा ,महबूब आलम आदि लोग शामिल रहे।
इसी प्रकार तहसील क्षेत्र के बहोरवा ,बराईपार पाण्डेय, ततायर,बखरी, नोनार, टड़वा, एवं पहाड़पुर, पुरैना,गौतमा, टीकमपार,सिकटिया,प्रतापपुर,बांगरुआ,जमांटोला आदि जगहों पर शान्ति पूर्ण शौहार्द पूर्ण तरीके से ताजिया का मिलान व मेलो का आयोजन के बाद समय से इस कार्यक्रम का समापन हुआ।

Share.