देवरिया, भाटपार रानी आज तहसील बार एसोसिएशन भाटपार रानी के समस्त अधिवक्ता गण पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार क्रमिक अनशन पर अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर बैठे हुए हैं। इनके प्रमुख मांगे प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए 500000 तक मुफ्त चिकित्सा बीमा, उत्तर प्रदेश कल्याण निधि न्यासी समिति लखनऊ में मृतक अधिवक्ताओं के लंबित दावो का शीघ्र भुगतान करने, जिलों एवं तहसील में अधिवक्ता चेंबर का निर्माण करना, अधिवक्ता व पत्रकार के मृत्यु पर समान धनराशि देने, 60 वर्ष से अधिक आयु का अधिवक्ताओं को पेंशन देने तथा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने संबंधित ज्ञापन उत्तर प्रदेश सरकार को संदर्भित उप जिलाधिकारी भाटपार रानी संजीव उपाध्याय को दिए।
प्रमुख रूप से प्रदीप कुमार गुप्ता अध्यक्ष, धनंजय प्रताप मौर्य मंत्री, बृजेश कुमार श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, विवेक कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ उपाध्यक्ष, राम नगीना सिंह, सुशील कुमार ,सुशील कुमार ओझा ,ओम प्रकाश प्रजापति, चंद्रभान प्रसाद, रामाधार, करुणानिधि श्रीवास्तव, उपेंद्र जी, रमेश जायसवाल ,राजू सिंह  सहित सभी अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

Share.