दुकानों के आगे रेलिंग के द्वारा बैरिकेडिंग लगा कर दुकान के अंदर आने जाने का रास्ता कर दिया बंद ॥

 रिपोर्ट  : रोहित सेठ (वाराणसी)

फोकस न्यूज 24×7

https://focusnews24x7.com

दशाश्वमेध वाराणसी का हृदय स्थली है व पूर्वान्चल का एक प्रमुख व्यापारिक व धार्मिक क्षेत्र है ।

काशी में बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर के स्थापना के बाद तीर्थ यात्रियों एवं स्थानीय व्यापारियों की सुविधा के लिए देश के लोकप्रिय प्रधान मंत्री जी द्वारा इस क्षेत्र का स्मार्ट सिटी योजना के तहत विकास किया गया ।

किन्तु कुछ मूलभू सुविधाओं का अभी भी कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है जोकि काफी अहम् है।

卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐

उन महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर आपका ध्यान आकर्षित कराना चाहता हूँ जो की काफी महत्वपूर्ण है |

卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐卐

गोदोलिया दशाश्वमेध पूर्वांचल का सबसे पुराना व्यावसायिक केंद्र होने साथ काशी का हृदय स्थल भी है।

सावन के महीने विशेषकर सोमवार को यहाँ प्रतिदिन लाखो में तीर्थयात्री देशी व विदेशी पर्यटक एवं ग्राहकों का आना जाना लगा रहता है ।

बाबा विश्वनाथ जी के दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिये सोमवार आने के पहले वुधवार से ही दुकानों के आगे रेलिंग के द्वारा बैरिकेडिंग लगा कर दुकान के अंदर आने जाने का रास्ता ही बंद कर दिया जा रहा है ।

व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेश तुलस्यान ने कहा कि बैरिकेडिंग मनमाने तरीक़े से किए जाने पर नागरिकों एवं व्यापारियो में काफी रोष है।

क्योकि क्षेत्र में पटरी व सड़क पर अवैध अतिक्रमण होने से सड़क भी छोटी हो गई है यहां पर सारा व्यापार बिलकुल समाप्त हो गया है , ग्राहक इस क्षेत्र में आने से कतराने लगे है यही हाल रहा तो व्यापारी भुखमरी के कगार पर आ जाएँगे

आज क्षेत्र के सभी व्यापारियो ने संयुक्त रूप से प्रशासन से माँग की कि

■ पूर्व वर्ष की तरह बैरिकेडिंग■

● शनिवार को रात्रि में या

● रविवार को सुबह लगाई जाये एवं मंगलवार की सुबह बैरिकेडिंग हटाई जाये जिससे यहाँ का व्यापार सुरक्षित बच सके ।

आज मुख्य रूप से संरक्षक श्रीनारायण खेमका अशोक जायसवाल अध्यक्ष सुरेश तुलस्यान महामंत्री दीपक वासवानी कोषाध्यक्ष भगवानदास जाजानी उपाध्यक्ष सुशील मोहनानी विनय यादव
मंत्री जय किशन खत्री अनील सेठ प्रचार मंत्री मन्नू जेसवानी शाश्वत खेमका महेश पोद्दार राजू आर्य सुनील कुमार शर्मा महेंदर पेसवानी ओमप्रकाश सेवारामानी प्रेम पेशवानी श्याम साहू सुशील जैन कमल रुपानी निर्मल नर्सिघानी
जयप्रकाश बलानी हिमांशु खानचंदानी श्याम केसवानी कन्हैया टेकचंदानी रोहित खेमका दिलीप छुगानी राज महेश्वरी मनोज गुप्ता मनोज झा हरिशंकर गिरधानी काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Share.