*अंक पत्र पाकर छात्रों का खिल उठा चेहरा*

प्रतापपुर देवरिया विकास खण्ड बनकटा अन्तर्गत अनन्दमार्ग ध्यान मंदिर एवं शिशु निकेतन, मिश्रौली, बंकूल, देवरिया,(उ0 प्र0) के छात्रों के वीच अंक पत्र वितरण समारोह का आयोजन प्रबन्धक डा जगरनाथ सिंह के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। क्लास में फस्ट आये छात्रों को अतिथियों द्वारा अंक पत्र व मेडल देकर समानित किया गया।

जिसमें

■नर्सरी की कु0 वंदना,

■एल के जी की कु0 राशि,

■यू के जी की सत्या,

■क्लास 1 की अंकित,

टक्लास 2 की काजल,

■क्लास 3 की रितिक,

■क्लास 4 की वर्तिका,

■क्लास 5 की अंजलि और कविता,

■क्लास 7 की पिंकी ने क्लास में प्रथम स्थान लाकर स्कूल के साथ माता पिता व गॉंव का नाम रोशन किया है।

ये बच्चे ने वाले कल के भविष्य है।

इसका श्रेय प्रधानाचार्य भानुप्रताप सिंह व अध्यापिका श्रीमती सुमन देवी,कुमारी स्वीटी सिंह,कुमारी कृति सिंह,व माता पिता को जाता है।

अंक पत्र वितरण के बाद प्रबन्ध समिति का बैठक पूर्ब निर्धारित समय के अनुसार हुआ।

जिसमें प्रबन्धक डा जगरनाथ सिंह ने अस्वस्थता के कारण स्कूल के प्रगति में समय नही दे पाने के कारण प्रस्ताव रखा कि मैं पूर्व की भांति आजीवन स्कूल के विकास में तन,मन धन से सहयोग करता रहूंगा।

लेकिन प्रस्ताव करता हूँ  कि स्कूल के सक्रिय सदस्य मनोज भारती को आज से प्रबन्धक बना दिया जाय

इस पर उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्ब सम्मति से मनोज भारती को प्रबन्धक चुन लिया।

सभी सदस्यों ने नव नियुक्त प्रबन्धक के साथ शपथ लिया कि मिलजुल कर स्कूल की विकास में सहयोग करेगें ।

अन्त में बैठक को सम्बोधित करते हुए द जगरनाथ सिंह ने कहा कि जिले की पहली अंग्रेजी मध्यम की स्कूल है।जिसकी स्थापना सन-1979 में वरिष्ठ समाजसेवी डा0 जनार्दन सिंह,(नेताजी),डा0 जगरनाथ सिंह व गॉंव के समानित व्यक्ति बासुदेव सिंह शिक्षक, स्व0 रामचन्द्र यादव, स्व0बाबूलाल शर्मा,स्व0 डॉ बासुदेव सिंह,पूर्ब प्रबन्धक डा अखिलेश्वर शर्मा,स्व0 विश्वनाथ मिश्रा, गया यादव शिक्षक, स्व0 शिवबचन सिंह शिक्षक, विश्वनाथ शर्मा,डा0 पारसनाथ इत्यादि लोगो के सहयोग से स्थापित किया गया था।

जो आज 45 वर्ष से शिक्षा जगत में अपना सहयोग दे रहा है।ये स्कूल उस समय बच्चों को अंग्रेजी पड़ता था कि जब क्लास 6 में में बच्चों को ए बी सी डी पढ़ाया जाता था।बैठक को सुरेश कुमार जिला सचिव प्रभोस देवरिया, डा उपेंद्र सिंह भुक्ति प्रधान देवरिया ने सम्बोधित किया।

इस मौके पर डा भागीरथी यादव, प्रभुदयाल सिंह,रविन्द्र यादव,नन्हे यादव शिक्षक, डा रंगीला प्रजापति,अमरेंद्र शर्मा,कुन्दन सिंह,पत्रकार सुशील सिंह,पत्रकार विजेन्द्र यादव,विजय यादव,डा आनन्द देव,अभ्यानन्द पांडेय,छोटेलाल बासफोर,कुलवंत सिंह,दयानन्द प्रसाद,सुनील कुशवाहा, मंतोष यादव,मिन्की सिंह,संगीता देवी,कमलावती देवी,उर्मिला देवी,ईजी0 प्रमिला देवी,मुकेश कुमार,कोमल चौधरी,छोटेलाल गुप्ता,आलोक गुप्ता,विशाल कुमार भारती, राजबल्म सिंह,सहित भारी संख्या में अभिभावक व कमेटी के लोग उपस्थित रहे।

Share.