गला रेत कर हत्या किसी और ने नहीं बल्कि महिला के भतीजे अजय ने की। पूंछ पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर किया गिरफ्तार।

■पूंछ पुलिस द्वारा ग्राम बावई से अभियुक्त  को महज 48 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार ।

थाना पूंछ के ग्राम बाबई में भिखारी बोलने पर चाची का किया मर्डर बेटी की जगह नातिन को फोन लगाने पर ज़लील किया था चाची ने अजय ने कहा बहुत चिल्लाती थी चाची

थाना पूंछ के ग्राम बाबई में दो दिन पहले धंती देवी उम्र 55 वर्ष की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी ये हत्या किसी और ने नहीं बल्कि धंती के भतीजे अजय
उर्फ़ अज्जू ने की थी महिला उसे भिखारी और नकारा जेसे शब्दों से ज़लील करती थी इसलिए वह चिढ़ता था घटना के दिन धंती ने उसे घर बुलाया और बेटी को फोन लगाने के लिए कहा।तब भतीजे ने बेटी की जगह नातिन को फोन लगा दिया। इससे धंती भड़क गई और भतीजे को भला बुरा कहा बेइज्जती का बदला लेने के लिए अजय ने चाकू उठाकर धंती का गला रेत दिया। रविवार को पुलिस ने अजय को हिरासत में ले लिया तो वह पहले तो गोलमाल जबाब देता रहा।मगर जब सख्ती से पूछताछ की गई तो अजय उर्फ अज्जू ने अपना जुर्म कबूल कर लिया आरोपी ने कहा कि मेरी चाची बहुत बोलती थी इसलिए हमने चाकू से गला काट दिया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद किया। माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। आज 11 अगस्त को थाना पूंछ पुलिस द्वारा हत्या के मामले में 1 अभियुक्त अजय उर्फ अज्जू पुत्र बाली अहिरवार उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम बावई थाना पूंछ जिला झांसी को 48 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 167/24 धारा 103 (1) बीएनएस पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।माननीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक पूंछ जेपी पाल,उप निरीक्षक दिलीप कुमार पाण्डेय,सौरभ कुशवाहा,अनुज यादव,भंवर सिंह,पूजा चौधरी, हेड कांस्टेबल अजमतुल्ला,रणजीत सिंह,कांस्टेबल योगेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।
उच्च पुलिस अधिकारियों ने उक्त प्रकरण का समाधान कैसे किया और क्या कहा गया जाने व सुने विस्तार से।

Share.