झांसी के एरच कस्‍बे का नाम कभी था एरिकच्‍छ,हिरण्यकश्यप की राजधानी थी एरच  यहीं से हुई थी होली की शुरुआत

एरच कस्बे में पांच दिवसीय होली महोत्सव 21 से 25 मार्च तक मनाया गया। जिसमें अध्यक्ष अमित चौरसिया ने बताया कि शासन द्वारा होली महोत्सव के लिए दस लाख की धनराशि मुहैया कराई जाती है, जिसमें पर्यटन विभाग के निर्देशन और भक्त प्रहलाद जन कल्याण संस्थान के संयोजन में आयोजन किया जाता है।

इसी क्रम में श्री भक्त प्रहलाद जन कल्याण समिति के द्वारा दीप प्रज्वलन किया और कार्यक्रम को आगे बढ़ाया

प्रस्तुति अखिलेश अलख एवं राधिका प्रजापति द्वारा लोकगीत एवं राई नृत्य के साथ रात्रि में भक्त प्रहलाद मंचन की प्रस्तुति की गई।

इसी बीच मे गरोठा बिधायक जबाहर लाल राजपूत,श्री श्री 1008 संत श्री उमेशदत्त गिरि, शाण्डिल्य जी महाराज,अध्यक्ष अमित चौरसिया, अशोक दुबे,शंकर लाल,रघुवीर शरण श्रीवास्तव,वीरेंद्र सोनी,परशुराम यादव,चुन्नीलाल उदैनिया,, घनश्याम यादव, धर्मेन्द्र वाजपेई,राम प्रकाश चौरसिया,जयोतिषाचार्य दीपेन्द्र अडज़रिया गुरसराय, सुभाष पिंडारी, अखिलेश दुबे समस्त एरच गढ़ से मौजूद रहे।
पूंछ से पं विवेक तिवारी की रिपोर्ट

Share.