होटल की आड़ में चल रहा था गोरखधंधा, पुलिस की दबिश से खुली पोल

कोंच। कस्बे के उरई रोड स्थित होटलों में बुधवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पुलिस ने एक छात्रा के परिजनों की शिकायत पर अचानक छापा मार दिया। कार्रवाई के दौरान एक होटल से स्कूल ड्रेस में छात्रा और उसके साथ मौजूद युवक को पुलिस ने बरामद किया, जबकि पास के दूसरे होटल में पुलिस की आहट मिलते ही युवक-युवतियां भागते नजर आए।

मामला तब सामने आया जब कस्बे की एक छात्रा घर से स्कूल जाने के लिए निकली, लेकिन विद्यालय न जाकर अपने प्रेमी के साथ बाइक से उरई रोड स्थित मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के पास बने होटल में पहुंच गई। दोनों ने वहां कमरा लिया और होटल में ठहर गए। किसी तरह इसकी जानकारी छात्रा के परिजनों को हुई तो वे होटल पहुंचे और रिसेप्शन पर पूछताछ की। आरोप है कि होटल स्टाफ ने न केवल छात्रा की मौजूदगी से इनकार किया, बल्कि आगंतुक रजिस्टर दिखाने से भी मना कर दिया।

इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा और युवक को होटल से बाहर निकलते हुए पकड़ा और अपनी कस्टडी में ले लिया। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि बगल के होटल में भी लंबे समय से इसी तरह की गतिविधियां चल रही हैं। पुलिस ने जैसे ही दूसरे होटल का रुख किया, वहां भगदड़ मच गई और कई युवक-युवतियां मौके से फरार होते दिखे। इस दौरान कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिए।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इन होटलों में बिना रजिस्टर में एंट्री किए ऊंचे दामों पर कमरे दिए जाते हैं, जिससे होटल अय्याशी के अड्डों में तब्दील हो चुके हैं। पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।

इस संबंध में सीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। होटल से पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है और पूरे प्रकरण की गहराई से जांच की जा रही है। परिजनों से अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की इस कार्रवाई के बाद कस्बे के होटल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं लोगों ने प्रशासन से ऐसे होटलों पर सख्त निगरानी और नियमित जांच की मांग की है।

Share.