भगवत कथा का छठा दिन रहा कृष्ण की बाल लीलाओं के नाम सलेमपुर (देवरिया)।

रिपोर्ट  : पंकज यादव 

focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■

ग्राम नूनखार मे चल रही श्रीमद्भागवत कथा का छठा दिन कृष्ण की बाल लीलाओं के नाम रहा।

कथाव्यास राघवेन्द्र शास्त्री जी ने रास मण्डल, रुक्मिणी कृष्ण विवाह, कंस वध सहित अनेक क्षेपक कथाओं का रोचक वर्णन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। बीच बीच मे भजन गायकों डॉ संजय चतुर्वेदी, कृपाशंकर मिश्र, मारकण्डेय और उग्रसेन ने संगीत की रसवर्षा कर सराबोर कर दिया। यजमान सत्यप्रकाश मिश्र और ललिता देवी के अतिरिक्त अभिषेक, अमितेश, दीपू, विनोद, गोपाल जी, नरोत्तम, हौसिला, झिन्नू, रघुपति, गुड्डू, रामसजीवन, प्रभाकर, गुलशन, उमेश, गंगासागर, ओमप्रकाश, रामनवमी, सोनी, ऋचा, निर्मला, रीता, प्रेमशिला, नीलम, ममता, बच्चा, गुलाब, विजयनाथ सहित सैकड़ो श्रोताओं ने कथामृत पान किया।

Share.