समुद्र में मिला यह ‘नीला खजाना’ इतना बड़ा है कि इससे पाकिस्तान की आर्थिक हालत तो सुधर ही सकती
पड़ोसी देशपाकिस्तान को समुद्र में एक बड़ा भंडार मिला है।
यह भंडार पेट्रोलियम और *प्राकृतिक* गैस (Petroleum and Natural Gas) का अमूल नीला धन है।
समुद्र में मिला यह ‘नीला खजाना’ इतना बड़ा है कि इससे पाकिस्तान की आर्थिक हालत तो सुधर ही सकती है।
साथ ही कई देशों में महंगे तेल की समस्या भी सुलझ सकती है।