कॉम रामसिंगासन तिवारी को उनके तेरहवीं पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

प्रतापपुर ( देवरिया) भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के वयोवृद्ध सदस्य 87वर्षीय ग्राम खोरमा कन्हौली, जनपद देवरिया निवासी कामरेड राम सिंहासन तिवारी को उनके तेरहवीं पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में सभी दलों के वरिष्ठ लोग भारी संख्या में शामिल हुए। सभी ने कामरेड तिवारी के लम्बे कम्युनिस्ट जीवन और किसी भी परिस्थिति में अपनी विचारधारा से समझौता न करने वाले व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति के रूप में याद किया। आजीवन दबे कुचले शोषित पीड़ित जनता को न्याय दिलाने, नौजवानों को वामपंथी मार्क्सवादी विचार धारा से लामबंद करने के लिए उन्हें साहित्य पढ़ाने खुद पढ़ने और पैदल ही घूम घूम कर किसानों, मजदूरों को संगठित कर आन्दोलन विकसित करने के प्रयास में जिन्दगी भर लगे रहे। अपने साथियों का विशेष रुप से ख्याल रखना उनकी फितरत में शामिल थी। उनका यों सबको छोड़कर हमेशा के लिए चला जाना वो भी तब जबकि आज की राजनैतिक हालात में उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी मेहनत कश तबके के संघर्ष के लिए उनकी कमी हमेशा खलेगी। सभी कामरेडो ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर गगन भेदी नारों के साथ उनको याद किया, सीपीआईएम जिंदाबाद जब तक सूरज चांद रहेगा कामरेड राम सिंहासन तिवारी का नाम रहेगा। के नारे लगाए गए तथा उनके परिवार व सगे संबंधियों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट किया गया। कामरेड तिवारी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से सीपीआईएम के जिला मंत्री जयप्रकाश यादव, राज्य कमेटी सदस्य सतीश कुमार रामनिवास यादव हरेकृष्ण कुशवाहा प्रेमचंद्र यादव रमेश यादव प्रेम कुमार मुफलिश रिजवान अली बालेन्द्र मौर्या रामसुशील यादव एस एस भारती यशवन्त सिंह के साथ गोरखपुर के जिला मंत्री शिवबचन यादव पूर्व जिला मंत्री पुरषोत्तम तिवारी भगत सिंह प्रद्युमन मिश्रा आदि माकपा नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। इनके अलावा बड़ी संख्या में उनको चाहने वाले लोग उन्हे याद किए।

Share.