लापरवाही से मॉर्निंग वाक करने वालों पर मुसीबत

रिपोर्ट: पंकज यादव focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■
सलेमपुर (देवरिया)। दीपावली के समय प्रशासन ने यहां के बापू इण्टरमीडिएट कालेज के क्रीड़ांगन में पटाखा बेचने का लाइसेंस देकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से दुकान लगाने की व्यवस्था की थी। दुकानें भी लगीं, दीपावली भी मनी किन्तु दीपावली का त्यौहार बीत जाने के तीन दिन बाद भी क्रीड़ांगन में फैला कचरा साफ नहीं हो सका है। जिससे सुबह के समय क्रीड़ांगन में मॉर्निग वाक करने, टहलने और व्यायाम करने वाले युवकों सहित आम जनमानस को काफी परेशानी हो रही है।
स्थानीय लोगों ने कहा है कि प्रशासन को चाहिए कि अपनी उदासीनता को दरकिनार कर कालेज के क्रीड़ांगन को शीघ्र साफ कराये।

Share.