दो लोग शादी निमंत्रण में एरच से अपने घर जा रहे थे,मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ने से डिवाइडर से टकराई

पूंछ। थाना पूंछ में 2 जुलाई को समय करीब 9.15 बजे एरच रोड पर संदीप पुत्र राजेश यादव निवासी ग्राम चिरावली थाना कोटरा जनपद जालौन उम्र 25 वर्ष,गौरी शंकर पुत्र खेत सिंह निवासी गांव चिरावली थाना कोटरा जनपद जालौन उम्र करीब 45 वर्ष दोपहिया वाहन UP 92 L 6607 से दोनों लोग शादी निमंत्रण में एरच से अपने घर जा रहे थे।

थाना पूंछ क्षेत्र अंतर्गत एरच रोड पर मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ने के कारण मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें दोनों लोग घायल हो गए

मौके पर अन्य परिवरीजन भी आ गए। दोनों मजरूब को जरिए एम्बुलेंस CHC मोठ भिजवा दिया गया है।

मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। घटनास्थल पर पहुंचे उपनिरीक्षक अनुज यादव और अजीत दीवान ।।

Share.