अनियंत्रित होकर स्कूल वैन बंबा में पलटी बाल बाल बच्चे बच्चा

वहीं शिक्षा विद्यापीठ प्रबंधन की लापरवाही सामने आई

एट से अकोढ़ी बैरागढ़ जा रही मारुति वैन अनियंत्रित होकर बर्बाद मे पलटी जिसमें बच्चे बाल बाल बच्चे प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के कोंच रोड स्थित शिक्षा विद्यापीठ में पढ़ने वाले बच्चों को मारुति वैन स्कूल से छुट्टी होने के उपरांत दिन में 2:00 बजे बैरागढ़ के अकोढ़ी गांव छोड़ने जा रही थी जिसमें रास्ते में बैरागढ़ अकोढी के बीच में गाड़ी अनियंत्रित होकर बंबा में पलट गई जिससे वहां से गुजर रहे राहगीर उन्होंने पुलिस को सूचना दी और वही किसान अपनी रखवाली कर रहे जो की बिना देर लगाए वह बंबा में घुसकर उन बच्चों को निकाल कर बाहर सुरक्षित किया स्कूल वैन में मात्र दो बच्चे लक्ष्य पुत्र अतुल कुमार उम्र 7 वर्ष निवासी अकोढ़ी बैरागढ़ जोकि कक्षा यूकेजी में पड़ता है उसी की छोटी चचेरी बहन तनु पुत्री अजय कुमार उम्र 6 वर्ष कक्षा एलकेजी में पढ़ते है वही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों के परिजनों को सूचना दी वही मौके पर पहुंचे परिजनों को पुलिस ने बच्चों को सौंपा वहीं लापरवाही से गाड़ी चलाने पर चालक रविंद्र पुत्र छक्की लाल निवासी रेलवे स्टेशन कस्बा एट को थाने ले गई वही लोगों ने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने अपनी जिम्मेदारी नहीं समझी घटनास्थल पर डेढ़ घंटे देरी से पहुंचे

Share.