मिशन शक्ति अभियान फेज 4.0 के तहत रायसेनिया शिक्षा सेवा फाउंडेशन ने शारीरिक व मानसिक खेल कराए ।

थाना चिरगांव जनपद झांसी
आज माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय झांसी के दिशा निर्देश में मिशन शक्ति अभियान फेज 4.0 के तहत आज बच्चियों व बच्चों को एकत्रित कर रायसेनिया शिक्षा सेवा फाउंडेशन में शारीरिक व मानसिक खेल कराए गए जिसमें पहला, दूसरा, तीसरा स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरण किया गया एवं अन्य प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार वितरित किए गए

जिसमें थाना प्रभारी चिरगांव श्री संतोष कुमार अवस्थी व SI दिलीप कुमार पाण्डेय,महिला आरक्षी बीकेश चौधरी व म0 आ0 भावना व आ0 राहुल कुमार मौजूद रहे एवं जिसमें महिलाओं को नारी सुरक्षा ,नारी सम्मान , नारी स्वावलंबन के तहत महिलाओं एवं बच्चियों को एकत्रित कर उन्हें सरकारी योजनाओं पीएम उज्जवला योजना, वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, सीएम सामूहिक विवाह योजना, पीएम मातृ वंदना योजना आदि एवं विभिन्न आकस्मिक सेवा हेल्पलाइन नंबर 1090,1098,181, 102, 108,1930, 112 1076 , आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई व उनकी समस्याओं को सुना गया एव उनकी सुविधा हेतु पिंक कार्ड भी वितरित किए गए ।

रिपोर्ट अनुराग तिवारी चिरगाँव

Share.