*आयुष आपके द्वार योजना के अंतर्गत ग्राम परेंथा में लगया गया शिविर*

■■■■■■■■■■■■■

रिपोर्ट: दीपक खरे

■■■■■■■■■■■■■■■

कोंच जालौन कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम परेथा के पंचायत भवन में दिन मंगल बार को आयुष आपके द्वार योजना के अंतर्गत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय चांदनी के तत्वाधान में शिविर का आयोजन किया गया

 

शिविर में सर्व प्रथम परेथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्यपाल के द्वारा भगवान के चित्र पर पूजन अर्चन एवं माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया गया जिसमें चांदनी चिकित्साधिकारी डॉ जितेन्द्र बर्मा द्वारा 208 रोगियों को देखा गया बही अवधेश कुमार दीक्षित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बरोदाकला ने 5 से 7 दिन की निशुल्क औषधियों का बितरण किया गया उनके द्वारा शिविर में मुख्य रूप से ज्वर, कास, प्रतिश्याय, संधि शूल, उदर विकार, त्वचा रोग के रोगियों ने स्वाथ्य लाभ लिया, साथ ही चिकित्साधिकारी डॉ जितेन्द्र बर्मा के द्वारा शासन की हर दिन हर घर आयुर्वेद” योजना के अंतर्गत ग्राम वासियों को भोजन सम्बन्धी पथ्य- अपथ्य एवं विरुद्ध आहार के सम्बन्ध में जानकारी दी

परीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारी डॉ जितेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि बदलते मौसम में सावधानियां बरतने की सलाह दी एवं अनुसार खान पान के बारे में लोगों को जागरूक किया वहीं शिविर में आयुर्वेद विद्या का प्रचार प्रसार किया गया और ग्रामीणों ने शिविर का भरपूर लाभ लिया और सराहना की इस दौरान सहयोगी के रूप में इंचार्ज फार्मासिस्ट बरोदा कलां डां अवधेश कुमार दीक्षित डॉक्टर जितेंद्र कुमार बर्मा सी एच ओ परेथा मीना पाल कर्मचारी सत्य पाल आदि लोगो ने सहयोग किया

 

Share.