उत्तर प्रदेश सरकार गन्ने का दाम बढ़ाओ, 05फरवरी देवरिया चलो।

प्रतापपुर (देवरिया):बिजली के निजीकरण और किसानों के नलकूपों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरूद्ध व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में गन्ने के मूल्य में मामूली 20रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि सरासर किसान विरोधी निर्णय हैं जिसका माकपा जबरदस्त निन्दा करती हैं। किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए कम से कम 450रुपए प्रति क्विंटल गन्ने का दाम घोषित किया जाना चाहिए। खेती में लागत बढ़ा है महंगाई काफी बढ़ी, विगत तीन वर्षों में दाम नहीं बढ़ा है और बीस रुपए की वृद्धि बहुत कम है यह किसानों के साथ भाजपा सरकार द्वारा आय दोगुनी करने के वादा के विपरित हैं। माकपा इसकी आलोचना करती हैं। माकपा जिला मंत्री जयप्रकाश यादव ने उपरोक्त बातें बंगरुआ ब्रांच कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते हुए कही। बैठक में अधिक से अधिक लोगों को 05फरवरी को देवरिया मार्च में शामिल

होने का आह्वान किया गया। बैठक की अध्यक्षता कॉम बालिस्टरप्रसाद ने की। बैठक में कॉम रविन्द्र यादव कबिलास रघुनाथ सिंह रमाकांत कुशवाहा पिंटू यादव केशव सिंह आमिर हुसैन सेराज, पवन कुमार आदि मौजूद रहे। बैठक के अन्त में कॉम बंका ठाकुर के छोटे भाई कांता ठाकुर के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार के साथ संवेदना प्रकट किया गया। जयप्रकाश यादव जिला मंत्री माकपा देवरिया।

Share.