ग्राम सेसा मां काली की भक्ति में डूबा हुआ है

पूंछ। नवरात्रि का आज सातवां दिन है और इस दिन मां दुर्गा की सातवीं शक्ति माता कालरात्रि की पूजा अर्चना की जाती है। ग्राम सेसा में श्री काली जी हीरामन महाराज मंदिर में माँ काली की भव्य प्रतिमा का विधिवत पूजन अर्चन पुजारी श्री श्री 108 जमुनादास महाराज द्वारा किया गया। ग्राम सेसा के श्री काली जी हीरामन महाराज मंदिर में माता के जयकारों की गूंज लगातार बढ़ रही है। मां के दरबार को भव्य तरीके से सजाया गया। गांव के मंदिरों एवं पंडालों में घंटा व शंख की गूंज से पूरा गांव भक्तिमय वातावरण बना हुआ है। नवरात्रि के सप्तम दिवस मां काली की उपासना की गई। माता का विशेष श्रृंगार एवं मेवा मिष्ठान का भोग लगाया जा रहा है। वही लोगों की भक्ति में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।

इस समय पूरा गांव मां काली की भक्ति में डूबा हुआ है। शाम होते ही मां काली के जसगीतों से पूरे ग्राम का वातावरण भक्तिमय बन जाता है। सुबह-शाम आरती के समय भक्तों की भारी भीड़ हो रही है। वहीं व्यवस्थापक तुलसीराम कुशवाहा जे के साउंड सर्विस सेसा द्वारा सहयोग रहा

*पूंछ से पं विवेक तिवारी की रिपोर्ट*

Share.