विष्णुबाहु कृतोच्छ्राय गवां कोटिप्रभो भव।

गोवर्धनको धारण करने वाले, गोकुल की रक्षा करने वाले प्राण रक्षक, ऐसे भगवान विष्णु को मैं कोटि-कोटि प्रणाम करतीं हूँ। इस बार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 13 नवंबर दिन सोमवार को दोपहर 02 बजकर 56 मिनट से हो रही है और समापन अगले दिन 14 नवंबर दिन मंगलवार को दोपहर 02 बजकर 36 मिनट पर होगा. ऐसे में गोवर्धन पूजा का पर्व 14 नवंबर को मनाया जाएगा
गोबर्धन पूजा मंत्र – तन्नो गोबर्धन प्रचोदयात्
मान्यता अनुसार गोबर्धन पूजा उपरांत लग्न शुरू हो जाता है।पूजा में बहने रेंगनी के काट के साथ भाई को श्रापती हैं।जो औषधि गुण से सम्पन्न है।

इसी दिन महिलाएं कजरौटा भी सेकती है, जो साल भर छोटे शिशु के आँखों में लगाया जाता हैं।

Share.