समाजवाद बबुआ कहिआ ले आई।
गोरख पांडेय स्मृति समारोह मनाया गया।

रिपोर्ट  : मुहम्मद युसुफ 

focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■

प्रतापपुर, देवरिया,29 जनवरी, रविवार
तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा बलिवन में का0 कवि गोरख पांडेय जी का स्मृति दिवस जन चौपाल, विषय-जन आंदोलन और कविता के रूप में जनस्मृति मंच/स्याही नदी बचाओ संघर्ष मोर्चा देवरिया के तत्वावधान में शहीद भगतसिंह नर्सरी बलिवन में मनाया गया।

बतौर मुख्य अतिथि का0 मनोज सिंह, बरिष्ठ पत्रकार एवं महासचिव -जन संस्कृति मंच ने कहा कि गोरख पांडेय जी कविता हमेशा जन आंदोलन में गाया और पढा जाता हैं।

चाहे किसान आंदोलन हो,कृषि आंदोलन हो,या सामन्ती के खिलाफ आंदोलन हो।उन्होंने जन आंदोलनों में कविता व गीत की भूमिका पर कहा कि स्वतंत्रता सेनानी भगवत भगत खंजड़ी बजाकर लोगो को अंग्रेजों के खिलाफ करते थे।समारोह को डॉ जनार्दन सिंह, रामकुमार वर्मा,प्रेमलता पांडेय एडवोकेट, चतुरनन्द ओझा,डॉ रामनरेश, कवित्री सुनीता,अशोक चौधरी पत्रकार,किसान नेता शिवा जी राय ने संबोधित किया।वक्ताओं ने गोरख पांडेय की कविताओं पर प्रकाश डालते हुए उनके कविता को गाया, रफ्ता रफ्ता नजरबन्दी का जादू घटता जाए है।।वक्ताओं ने कहा कि गोरख पांडेय जी की कविता की सार्थकता तभी सिद्ध होगी,कि जब तक देश का हर नागरिक डेमोक्रेटिक नही होगा तबतक देश मे लोकतंत्र नही आएगा।इस मौके पर कवि सम्मेलन भी हुआ।जिसमें कवि पत्रकार मकसूद भोपतपुरी, डॉ वेदप्रकाश तिवारी,प0 रामेंद्र रमन ने अपनी कविता सुनाया।अंत मे आयोजन कर्ता छोटेलाल कुशवाहा ने सबके प्रति आभर व्यक्त किया।

Share.