नदी की गहराई से बालू निकालने बाली मशीन का, ऑपरेटर नदी में कूदने के बाद आखिर कहाँ?

रिपोर्ट  : विवेक तिवारी focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■
झांसी जिला के एरच घाट से बालू खनन के दौरान लिफ्टर पनडुब्बी ऑपरेटर द्वारा किसी कारण वश नदी में छलांग लगा दी।

जिसके बाद से ऑपरेटर का पता नहीं चल पाया है उसके परिजनो द्वारा मौके पर पुलिस का सहयोग लेकर छानबीन कराई जा रही है।
खोजबीन में लगी पुलिस द्वारा झाँसी एरच वेतवा नदी में वैध खनन व अवैध खनन, को भी संज्ञान में लिया जा रहा है। इस बात की तस्दीक पनडुब्बी ऑपरेटर की नदी में डूबने की चर्चा से की जा सकती है, बही गायब हुए जिला जालौन के कोरोना(ऐर) निवासी, राजबहादुर की तलाश जारी है गायब हुए ऑपरेटर के परिजन तलाश में बने हुए है ।
वही स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वही रेत माफियाओं द्वारा नदी में लिफ्टर पनडुब्बी मशीनो को लगाकर रेत खनन किया जा रहा था। यहाँ के स्थल की स्थिति का मौका मुआना कर खनिज विभाग व पुलिस ही समझे कि कार्य वैद्य है कि अवैध ।

पर परिजनों के द्वारा जो न्याय की आस लगाई जा रही है कि उसका पिता कहां गायब है यह पुष्टि होना अभी बाकी है हुए हादसे के बाद ना तो यहां पर लिफ्टर पनडुब्बी मशीनें दिखाई दे रही हैं। न ही मशीनों पर कार्य करने वाले कर्मचारी मशीनो पर है। बस मशीनें मूकदर्शक बनी हुई नदी में बस खड़ी है किस बात का इंतजार कर रही हैं। वह तो समय ही जाने।

Share.