रक्तदान अमृत महोत्सव

लोनी चैरिटेबल ब्लड सेंटर के द्वारा विश्व रक्तदान दिवस 14 जून 2023 को

प्रातः 10:00 से 4:00 तक

कार्यक्रम स्थल : भारतीय चिकित्सा एवं होम्योपैथी केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला कमला नेहरू नगर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश है।

जहां सहयोगी संस्थाये देगी अपना योगदान ।

  • कल्पतरू ट्रस्ट से श्रीमती दर्शन अग्रवाल व 

  • नवलक्ष्य फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती नूतन अग्रवाल

के द्वारा लोनी चैरिटेबल ब्लड सेंटर को सहयोग प्रदान किया जाएगा।

जैसा कि विदित है कि लोगों को रक्तदान के लिए बढ़ावा देने और रक्तदाता का आभार जताने के लिए हर साल 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है ।

दुनिया भर में इस दिन को मनाने का उद्देश्य जरूरतमंदों को खून उपलब्ध कराना है ताकि खून की कमी से किसी मरीज की जान ना जाए।

हम आपको बता दें वर्ष 2004 में विश्व स्वास्थ्य संगठन अंतरराष्ट्रीय रेडक्रास संघ ने 14 जून को वार्षिक तौर पर रक्तदान दिवस पहली बार मना कर इसकी शुरुआत की थी ।
आज भी कई लोग स्वस्थ होते हुए भी व्यक्त करने से डरते हैं क्योंकि उनके मन में इस से जुड़ी हुई कई भ्रांतियां होती हैं ।

आज हम आपको बता दें कि रक्तदान से जुड़ी हुई भ्रांतियों को हम दूर करते हैं और इस महादान से संबंधित जरूरी बातें आपको बता दें।
1 .एक औसत व्यक्ति के शरीर में 10 यूनिट यानी 5 से 6 लीटर रक्त होता है।
2. रक्तदान करते हुए डोनर के शरीर से केवल एक यूनिट रक्त ही लिया जाता है
3.कई बार केवल एक कार एक्सीडेंट दुर्घटना में ही चोटिल व्यक्ति को 100 यूनिट तक के रक्त की जरूरत पड़ जाती है।
4. एक बार रक्तदान से आप 3 लोगों की जिंदगी बचा सकते हैं।
5 . भारत में सिर्फ 7% लोगों का ब्लड ग्रुप ओ नेगेटिव जोकि O नेगेटिव ब्लड ग्रुप यूनिवर्सल डोनर कहलाता है इसे किसी भी ब्लड ग्रुप के व्यक्ति को दिया जा सकता है।
6. इमरजेंसी के समय जैसे जब किसी नवजात बालक या अन्य को खून की आवश्यकता हो और उसका ब्लड ग्रुप ना पता हो तब उसे और नेगेटिव ब्लड दिया जा सकता है ।
7.ब्लड डोनेशन की प्रक्रिया काफी सरल होती है और रक्तदाता को आमतौर पर इसमें कोई तकलीफ नहीं होती है।
8.कोई व्यक्ति 18 से 60 वर्ष की आयु तक रक्तदान कर सकता है। 9.रक्तदाता का वजन पल्स रेट ब्लड प्रेशर बॉडी टेंपरेचर आदि चीजों के समान पाए जाने पर ही डॉक्टर से ब्लड डोनेशन टीम के सदस्य आपका ब्लड लेते हैं ।
10.पुरुष 3 महीने और महिलाएं 4 महीने के अंतराल में नियमित रक्तदान कर सकती हैं।
11. हर कोई रक्तदान नहीं कर सकता यदि आप स्वस्थ हैं आपको किसी प्रकार का बुखार या बीमारी नहीं है तोही आप रक्तदान कर सकते हैं।
12.अगर आप कभी रक्तदान के बाद आपको चक्कर आना पसीना आना वजन कम होना या किसी भी अन्य प्रकार की समस्या लंबे समय तक बनी रहे तो आप रक्तदान ना करें।

Share.