अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ को बॉक्स ऑफिस पर देखा जा रहा बेहाल किया इतना कलेक्शन
रक्षाबंधन का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. जिसके बाद कहा जा सकता है कि इसका बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल होने वाला है. पहल दिन का कलेक्शन कम आने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि ये फिल्म रफ्तार पकड़ लेगी मगर हुआ इसका उल्टा ही है. फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आ गई
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. रक्षाबंधन के त्योहार पर रिलीज हुई ये फिल्म एक भाई की कहानी है जिसे अपनी बहनो की शादी और दहेज की चिंता है.
अक्षय कुमार की इस फिल्म को त्योहार का भी कोई फायदा नहीं हो पाया है.
रक्षाबंधन के कलेक्शन में
पहले दिन 8.20 करोड़ का बिजनेस किया था. दूसरे दिन का कलेक्शन मिलाकर टोटल करीब 13-14 करोड़ हो जाएगा. जो बहुत ही कम है. अब वीकेंड पर देखना होगा कि ये नंबर बढ़ पाता है या फिल्म का कलेक्शन और गिर जाता है