• RJD ने घोषणापत्र में था 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी
  •  अब तेजस्वी के डिप्टी सीएम बनने के बाद उनके इस वादे को लेकर सवाल उठ रहे हैं
  • सीएम नीतीश से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव सही हैं और हम उनके वादे को पूरा करने के लिए काम करेंगे

बिहार : अब तेजस्वी के डिप्टी सीएम बनने के बाद उनके इस वादे को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इतना ही नहीं अब नीतीश कुमार से भी इसे लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं।

तेजस्वी ने रोजगार के वादे को लेकर ट्वीट भी किया था। तेजस्वी यादव ने तब ट्वीट किया था कि बिहार में 4 लाख 50 हजार रिक्तियां पहले से ही हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, गृह विभाग सहित अन्य विभागों में राष्ट्रीय औसत के मानकों के हिसाब से बिहार में अभी 5 लाख 50 हजार नियुक्तियों की अत्यंत आवश्यकता है

सुशील मोदी का तेजस्वी पर पलटवार 

सुशील मोदी ने राजद के पूर्व के शासनकाल पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘जिनका राजपाट आते ही जनता सहम जाती है, भला उनको किससे इतना खतरा है कि सुरक्षा बढ़ाई जा रही है।’’

बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार?

नीतीश कुमार ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘‘हम मंत्रियों को जल्द से जल्द शामिल करना चाहते थे लेकिन ऐसा लगता है कि हमें 15 तारीख खत्म होने तक इंतजार करना होगा।’’

नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव मीडिया के सामने आए, तो उनसे 10 लाख सरकारी नौकरी देने को लेकर सवाल पूछा गया. इस सवाल का जवाब देते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा- ‘तारीख तो तय हो जाने दीजिए’.

Share.