- स्कूली बच्चों ने लगाए भारत माता की जय के नारे
- तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने मिलकर निकाली तिरंगा यात्रा
- देश भक्ति की धुन में रमे नगर के लोग
रिपोर्ट: विनय कुमार पचौरी
बुंदेलखंड ब्यूरो चीफ)
कोंच(जालौन) : अमृत महोत्सव के उपलक्ष में कोच पुलिस ने किया नगर भ्रमण व पुलिस प्रशासन ने निकाली तिरंगा यात्रा देश भक्ति धुन के साथ यह तिरंगा यात्रा सरोजनी मार्ग से शुरू हुई जिसमें एसडीएम ,सीओ ,कोतवाल सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे
तिरंगा यात्रा सरोजिनी मार्ग से होती हुई मुख्य मार्ग, सागर चौकी ,चंद कुआं, तिराहा चौराया ,रेलवे क्रॉसिंग ,गल्ला मंडी होते हुए सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के परिसर में पहुंची यहीं पर समापन हुआ इस अवसर पर एसडीएम महोदय ने कहा रैली का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को अमृत महोत्सव कार्यक्रम से जोड़ना व युवाओं को आजादी की कीमत पहचानने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली । पूरे जोश और जज्बे के साथ स्कूली बच्चों ने अपने नन्हे हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाए आजादी के जश्न में पूरा कोच रमा हुआ दिख रहा था
यात्रा में उप जिलाधिकारी महोदय कृष्ण कुमार सिंह ,तहसीलदार प्रेम नारायण प्रजापति , क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र कुमार बाजपेई , पवन कुमार , कोच कोतवाल बलराज शाही सहित निरीक्षक बारेलाल आजाद ,आनंद कुमार सिंह, मंडी चौकी इंचार्ज सर्वेश कुमार, कमल किशोर ,शिवकरण वर्मा, खेड़ा चौकी इंचार्ज खेमचद वर्मा दरोगा विवेक कुमार यादव लाल जी सचिन शुक्ला नरेंद्र सिंह विकास यादव राजेश सिंह पुष्पेंद्र यादव सुजीत कुमार ऋषि जितेंद्र कुमार योगेंद्र कुमार निखिल कुमार धीरेंद्र प्रताप सहित कई होमगार्ड कर्मी व नगरपालिका कर्मी मौजूद रहे