पुस्‍तक Satanic Verses जोकि विवादित विषय थी मुसलमान समाज के लिए जिससे भारतीय मूल के अंग्रेजी लेखक रुश्‍दी (Salman Rushdie ) 1980 के दशक में अपनी पुस्‍तक Satanic Verses को लेकर विवादों में आ गए थे. इसके बाद से रुश्‍दी लगातार मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर रहे हैं.इस पुस्‍तक को लेकर मुस्लिम समाज में काफी आक्रोश था, इस पुस्‍तक पर ईरान सहित कई देशों में प्रतिबंध लगा दिया गया था. ईरान के एक धार्मिक नेता ने तो उनकी मौत पर फतवा भी जारी कर दिया था. इसके बाद से रुश्‍दी लगातार मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर रहे हैं

लेखक सलमान रुश्दी (Salman Rushdie ) पर न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर हमला हुआ. इस हमले में रुश्दी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बाद में एयरलिफ्ट करके पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया

इस घटना को लेकर न्‍यूयॉर्क पुलिस ने चाकू से हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि रुश्‍दी (Salman Rushdie ) को हेलीकॉप्‍टर से अस्‍पताल ले जाया गया है. पुलिस के अनुसार, हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है. इंटरव्‍यू ले रहे एक व्‍यक्ति को भी हमले के दौरान सिर में मामूली चोट आई है.

जिस समय रुश्दी पर हमला हुआ उस दौरान रब्बी चार्ल्स उस हॉल में ही मौजूद थे जहां रुश्दी को कुछ ही देर में भाषण देना था

Share.