जिला : जालौन-  अतिरिक्त ऊर्जा विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिला जालौन सौर्य ऊर्जा का देश का सबसे बड़ा केंद्र बनेगा रोशन होगा जालौन का हर गांव यहां अतिरिक्त ऊर्जा विभाग के अनुरोध पर जिला प्रशासन ने महेवा ब्लाक के गोरा गांव से माधौगढ़ तहसील तक यमुना पट्टी के किनारे लगभग  डेढ़ हजार एकड़ क्षेत्र पर सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए मन बना लिया है पर अभी परासन  सोलर एनर्जी से भी उत्पादन किया जा रहा है अगली बार में एट के पास कोटरा क्षेत्र और रामपुरा ब्लॉक के मई क्षेत्र में भी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है

यमुना किनारे पर प्रस्तावित सोलर एनर्जी सेंटर इन सब में विशाल केंद्र होगा इसके लिए महेवा ब्लाक में ट्रांसमीटर लगाया जाएगा हम आपको बता दें कि जिले में कदौरा , हैदलपुर ,उकासा, डकोर , परासन गांव से 5 सोलर प्लांट संचालित हो रहे हैं इनसे करीब 300 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है यह बिजली को ग्रेट पावर कॉरपोरेशन द्वारा खरीदा जा रहा है

कालपी में मौजूद 75 मेगावाट प्लांट पर सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड कंपनी और कई उद्योगपति यहां जिले की बंजर जमीन की तलाश कर रहे हैं प्लांट के निर्माण के बाद यहां से वर्ष 2023 में बिजली उत्पादन की शुरुआत कर दी जाएगी

वर्तमान समय जिले के अंदर लगभग 1635 मेगावाट सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है जो लगभग इस प्रकार हैं

गुढा: 75 मेगावाट

बंधौली: 20  मेगावाट

मकरेछा: 25  मेगावाट

परासन: 75 मेगावाट

टीकर: 20 मेगावाट

शाहजापुर : 50 मेगावाट

हैदलपुर : 15 मेगावाट

उकासा : 50  मेगावाट

डकोर: 40 मेगावाट

 

Share.