खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा 17 प्रतिष्ठानों की हुई जांच, लिए गए नमूने

देवरिया जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा नवरात्रि पर्व के मद्देनज़र जनमानस को सुरक्षित और गुणवत्ता युक्त फलाहार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया गया।

इस दौरान 17 प्रतिष्ठानों द्वारा बेचे जा रहे फलाहार एवं अन्य खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु 12 नमूने एकत्र किए गए।प्राप्त नमूनों को वैज्ञानिक परीक्षण और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए खाद्य प्रयोगशाला में भेजा गया है। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य रूप से कुट्टू आटा केसरी ब्रांड के दो नमूने, सिंघाड़ा आटा 01, किशमिश 02, साबूदाना 03, मूंगफली 01, किन्नी चावल 02, सत्तू 01 नमूने मोहन रोड नगर पालिका एवं भटनी तथा मडुआडीह के बाजारों से लिए गए।

टीम द्वारा शक्तिपीठ देवरही मंदिर देवरिया परिसर में स्थित सभी प्रसाद की दुकानों की जांच की गई। मौके पर जमा हुए आसपास के खाद्य कारोबारियों को सचेत किया गया कि नवरात्रि के अवसर पर पुराने स्टॉक का भंडारण एवं विक्रय कदापि न करें, जांच में माकन विरुद्ध पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Share.