रक्तदंतिका माता मंदिर में पर्यावरण सुरक्षा को लेकर यज्ञ का आयोजन, भाजपा जिला अध्यक्ष रहीं उपस्थित
उरई जालौन जनपद जालौन के उरई तहसील क्षेत्र अंतर्गत सौदनगर, कोटरा स्थित मां रक्तदंतिका मंदिर में आज पर्यावरण सुरक्षा और जनकल्याण को लेकर एक विशेष यज्ञ एवं धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष विशेष रूप से उपस्थित रहीं और यज्ञ में आहुति देकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आज के समय में पर्यावरण की रक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है और ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में सकारात्मक जागरूकता फैलती है।
मां रक्तदंतिका का यह मंदिर आधुनिक टाइल्स से निर्मित है, जो चारों ओर से अत्यंत सुंदर और आकर्षक दिखाई देता है। साफ-सुथरे परिसर और शांत वातावरण के कारण यहां दूर-दराज़ से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
कार्यक्रम के दौरान हवन-पूजन, मंत्रोच्चार और माता के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा। स्थानीय श्रद्धालुओं और ग्रामवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और आयोजन को सफल बनाया।
आयोजकों द्वारा बताया गया कि इस तरह के आयोजन आगे भी जारी रहेंगे, ताकि धार्मिक आस्था के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके।





