देवरिया, भाटपार रानी थाना क्षेत्र के चनुकी पुल के पास एक माह पूर्व व्यापारी को गोली मार कर लूट की घटना के बाद से पुलिस की इस इलाके मे गश्त तेज हो गयी है। थानाध्यक्ष भाटपार रानी मृत्युंजय सिंह हम राहियो के साथ गश्त कर रहे थे तभी एक ट्रक आता दिखाई दिया। तलाशी के लिए पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उसमें सवार युवक भागने लगे पुलिस ने दौड़ाकर सभी चार युवकों को पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान ट्रक से 102.300 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ बरामद गांजा की कीमत बाज़ार मे लगभग 10 लाख से अधिक है। पूछताछ में चारों अभियुक्तों ने अपना नाम और पता सुखधाम तिवारी पुत्र स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण तिवारी निवासी राघव नगर थाना कोतवाली जिला देवरिया, अजीत मिश्र पुत्र प्रताप नारायण मिश्रा निवासी जुगराजपुर थाना शिवरतन गंज जिला अमेठी, महेश कुमार वर्मा पुत्र बृजलाल निवासी सीतापुर थाना शिवरतन गंज जिला अमेठी, राम मनोहर पुत्र राम दुलारे निवासी भवानी प्रसाद पुरवा थाना शिवरतन गंज जिला अमेठी बताया।
थानाध्यक्ष भाटपार रानी मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट मैं मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया।

Share.