फ़रवरी माह की शिक्षक संकूल की बैठक मे अध्यापको ने अपना अपना विचार प्रस्तुत किया
“************************
देवरिया,भाटपार रानी क्षेत्र के पूर्व कन्या विद्यालय बहोरवा पर आज प्रधानाध्यापक,सहायक अध्यापक,शि.मित्र व अध्यापकगणो की उपस्थिति मे और ए. आर.पी गण के मार्गदर्शन मे फ़रवरी माह की शिक्षक संकूल की बैठक हुई।जिसमे अध्यापको ने अपना अपना विचार प्रस्तुत किये।
बैठक मे 45 दिन के रीडिंग कैंपन,डी बी टी के माध्यम से धन प्राप्त कर चुके बच्चो का ऐप पर फोटो अपलोड करने, 22 सप्ताह की शैक्षणिक सामग्री पर चर्चा, अधरशीला क्रियान्वयन सन्दर्शिका,TLM व विंग बुक के प्रयोग,smc/ptm बैठक को नियमित करने, गणित/विज्ञान किट का प्रयोग,विद्यालय कार्ययोजना,भाषा-गणित मे निपुण लक्ष्य प्राप्त करने सम्बन्धी प्रमुख बिन्दुओ पर चर्चा की गयी।
बैठक मे कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहोरवा के प्रधानाध्यापिका शकुंतला देवी,स.अध्यापिका इशरत जहाँ,प्रा.वि के प्र.अ.पुरैना, प्र.अ बलडीहा, प्र.अ पहाडपुर तथा बहोरवा, मालीछापर, बहलोलवा,धनौती,गौतमा,जावाडीह,पुरैना, बहोरवा, टीकमपार के सभी प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक व शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।

Share.