*अखंड कीर्तन, सेमिनार एवं चिकित्सा शिविर हुआ संपन्न*

रिपोर्ट: मुहम्मद युसुफ 

focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■

देवरिया जनपद के भाटपार रानी तहसील के ग्राम पंचायत मिश्रौली के आनन्द मार्ग स्कूल ध्यान मंदिर के प्रांगण में,काली माई के मंदिर के पास,मिश्रौली, थाना श्रीरामपुर, देवरिया, (उ0 प्र0) में विश्वव्यापी अध्यात्मिक संस्था आनंद मार्ग के प्रवर्तक श्री श्री आनंदमूर्ति जी द्वारा प्रवर्तित अष्टाक्षरी सिद्ध महामंत्र बाबा नाम केवलम का अखंड कीर्तन 7 फरवरी को शाम 5:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक भजन कीर्तन एवं स्वाध्याय के साथ कीर्ति पूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

किर्तनोपरान्त आचार्य अनुरागानंद अवधूत ने कीर्तन की महिमा पर अपना विचारवान व्याख्यान दिया

इन्हीं कार्यक्रमों के साथ-साथ आनंद मार्ग का देवरिया डिस्ट्रिक्ट लेवल सेमिनार संपन्न हुआ सेमिनार में देवरिया जिले के सैकड़ों साधकों ने सेमिनार के ट्रेनर आचार्य ज्योतिर्मय ब्रह्मचारी से वैदिक एवं अध्यात्मिक प्रशिक्षण प्राप्त किया दिनांक 9 फरवरी को सुबह 8:00 बजे से आनंद मार्ग प्रचारक संघ देवरिया की ओर से एक मेगा चिकित्सा शिविर का शुभारंभ भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री श्री हरि चरण सिंह कुशवाहा एवं वरिष्ठ भाजपा नेता धनंजय सिंह बघेल जिला परिषद सदस्य श्री विजय प्रताप कुशवाहा के कर कमलों से संपन्न हुआ उद्घाटन समारोह में आचार्य अनुराग आनंद अवधूत बेतिया आचार्य ज्योति मान ब्रह्मचारी गोरखपुर

इस मौके पर डॉक्टरों की टीम जैसे डॉ मिथिलेश कुमार एम0बी0बी0एस0 एम0डी0 जनरल फिजिशियन डी0यू0, लवकुश कुमार बी0एच0एम0एस0, शिवम शर्मा बी0ए0एम0एस0, डॉ विवेक सिंह ए0सी0यू0 एम0डी0, डॉक्टर सच्चिदानंद पासवान बीए0एम0एस0, अमित सिंह बी० ए०एम० एस बीएचयू जेनरल फिजिशीयन ,कमल किशोर मेडिकल ऑफिसर बिहार सरकार, डॉ अनूप कुमार बी०ए०एम०एस० डी०यू०, सोनू साहनी बी०ए०एम०एस०, राहुल कुमार साहनी बी फार्मा, उदय प्रताप यादव बी फार्मा, और विजय यादव बी फार्मासिस्ट कमल किशोर सिंह महिला डॉक्टर प्रशांता सिंह स्त्री रोग विशेषज्ञ साथ ही साथ पौधे से जुड़े छोटे लाल कुशवाहा इस समय होने वाले सब्जियों, पेड़ पौधों व फुलों का भी वितरण किया गया प्रो० रविंद्र यादव भोजपुरिया, साथ ही साथ गांव के चंदन कुशवाहा प्रधान प्रतिनिधि मिश्रौली, हरकेश यादव बीटीसी, सोनू साहनी बीडीसी, धर्मेंद्र कुशवाहा वीडिसी, डॉ जगन्नाथ जी ,भागीरथ जी, कुंदन सिंह जी, राजू पटेल, डॉ रंगीला प्रसाद जी, दयानंद जी, शमशाद आलम, प्रभुदयाल जी, साथी साथ महिला विकी कुशवाहा, सुमन देवी, इरावती देवी, चिंता देवी, दुखनी देवी ,चंद्रावती देवी आदि सैकड़ों लोगों द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया गया

Share.