राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का पांचवां दिन*
शिक्षकों एवं स्वयंसेवकों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान*
देवरिया, बाबा राघवदास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज के राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के पांचवें दिन महाविद्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में तीन यूनिट शिक्षकों ने तथा नौ यूनिट  स्वयंसेवकों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में कार्यक्रम अधिकारी डॉ.विनीत कुमार पांडेय, डॉ.अमरेश कुमार त्रिपाठी, डॉ. प्रज्ञा तिवारी,नेहा मिश्रा, अंशिका पांडेय,सुन्दरी धनगड़, छाया दूबे, शोभा विश्वकर्मा, श्रेया मिश्रा, सोमनाथ, रिया मिश्र एवं शीतल शामिल रहे। प्राचार्य प्रो.शम्भुनाथ तिवारी ने कहा कि रक्तदान से दूसरे के जीवन को हम सुरक्षित करते हैं। रक्तदान महादान है। बौद्धिक सत्र में जी20 तथा नई शिक्षा नीति विषय पर संगोष्ठी आयोजित हुआ।डॉ.विनीत पांडेय की देखरेख में G-20 भारतीय दर्शन तथा नई शिक्षा नीति के बारे में बौद्धिक सत्र आयोजित हुआ। सत्र की शुरुआत सरस्वती जी के दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के बाद मुख्य अतिथि वाणिज्य विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर संजीव कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने नई शिक्षा नीति के स्कूली शिक्षा के बारे में विस्तार से बताया तथा विद्यार्थियों को भविष्य में होने वाली इस नई शिक्षा नीति का प्रभाव तथा उनके जीवन में इसका महत्व बताया। शिक्षा शास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर विशिष्ट अतिथि डॉ.ब्रजेश यादव ने नई शिक्षा नीति के तहत उच्च शिक्षा में जो बदलाव किए गए हैं उसके बारे में बच्चों को बताया। इस समय जो भी तत्कालिक परिवर्तन जैसे मध्य में एग्जाम तथा सेमेस्टर सिस्टम के कारण के बारे में बताया। संस्कृत विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर प्रभु कुमार ने दर्शन के प्रमुख शब्द आत्मा, परमात्मा, ईश्वर, जीव तथा आस्तिक और नास्तिक दर्शनों के बारे में व्याख्यान दिए। अध्यक्षता करते हुए वाणिज्य विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अजय बहादुर ने विद्यार्थियों को भारत की जी-20 में भूमिका और अवसर के बारे में बताया। डॉ.विनीत पांडेय सर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की शुरुआत मंचासीन अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। संचालन मुस्कान ने की। सरस्वती वंदना कशिश सिंह तथा अंकिता दूबे ने तथा स्वागत गीत राज हंसिका रावत तथा मानसी उपाध्याय ने प्रस्तुत किया।  इस दौरान प्रमुख रूप से डा.अरविन्द पांडेय, डॉ.विवेकानंद पांडेय, सलोनी यादव, अंजलि यादव,सारिका,सोनम यादव,साधना चौरसिया, संजना आदि मौजूद रहे।

Share.