मनाया गया यूनाइटेड इदरीसी फ्रंटल के तरफ से परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद साहब का शहीद दिवस।

रिपोर्ट: अख्तर अली देवरिया 

आज रूद्रपुर आदर्श चौराहा पर यूनाइटेड इदरीसी फ्रंटल के तरफ से परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद साहब का शहीद दिवस मनाया गया।
इस कार्यक्रम में शामिल बड़े भाई श्री विजय प्रताप यादव जी(प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी)
हाफिज शहादत हुसैन अंसारी साहब (राष्ट्रीय सचिव समाजवादी अo सo)
श्री लल्लन गुप्ता जी (सपा नेता पुर्व सभासद)
और फ्रंटल के भी काफी पदाधिकारियों ने भी शिरकत किया।।
मैने भी इस कार्यक्रम का संचालन की भूमिका शुरू से लेकर अंत तक बाखूबी निभाया।

Share.