देवरिया, नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को राज्य निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप निष्पक्ष, पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने में आरओ- एआरओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। आरओ एवं एआरओ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दायित्वों का बिना किसी प्रलोभन एवं दबाव में आये पूरी निष्ठा एवं निर्भीकता के साथ  निर्वहन करें एवं निर्वाचन को शुचितापूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में अपना योगदान दे। निर्वाचन कार्य में गलती की कोई गुंजाइश नहीं होती अतः विशेष सतर्कता एवं सजगता बरते। लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
     उक्त निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी (न0नि0)/ जिला मजिस्ट्रेट जितेंद्र प्रताप सिंह ने विकास भवन के गांधी सभागार में आयोजित नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के आरओ, एआरओ के प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए दिए। उन्होने कहा कि प्रशिक्षण में जो जानकारी दी जा रही है, उसको भी बुकलेट से पुख्ता कर ले व उसका भलिभांति अध्ययन कर लेंगे। यदि किसी प्रकार का कोई संदेह उत्पन्न हो तो उसे दूर कर लें। उन्होने कहा कि यह निर्वाचन की प्रक्रिया अत्यन्त ही महत्वपूर्ण है। आप सभी पूर्व में भी सफलतापूर्वक चुनाव करा चुके है, विश्वास है कि उसी अनुभव से जनपद में निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेगें। लोक सेवक के रुप में जो नैतिक दायित्व है, उसका भी निर्वहन बिना किसी दबाव, प्रलोभन, पूर्वाग्रह व भेदभाव के सम्पन्न करायेगें और निर्वाचन की शुचिता को बनाये रखेंगे। उन्होंने कहा कि समस्त आरओ- एआरओ चेक लिस्ट अवश्य बना लें।
           मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने निर्वाचन की प्रक्रियाओं, नामांकन, नामांकन पत्रो के प्रारुप प्राप्त करने, प्रतीक चिन्ह आवंटन, नामांकन पत्रों की जांच, उम्मीदवारी वापस लेने सहित अन्य आवश्यक जानकारियां दी तथा सभी से प्रशिक्षण में बतायी गयी जानकारियों से भलिभांति अवगत होने की अपेक्षा की। ट्रेनर निशेष गुप्ता ने निर्वाचन बारीकियों से समस्त आरओ-एआरओ को अवगत कराया।
             इस प्रशिक्षण में एडीएम वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह, विकास अधिकारी रविशंकर राय, डीएसटीओ मनोज श्रीवास्तव डीपीओ कृष्णकांत राय, राज्य कर उपायुक्त पंकज लाल   सहित नामित आरओ, एआरओ गण आदि उपस्थित रहे। 

Share.