करंट लगने से चार भैंसों की मौत…….

रिर्पोट अनुराग तिवारी पत्रकार

मामला चिरगांव ब्लाक के ग्राम सिया गांव का है  सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार यहां पर रमेश कुमार सुबह 6.30 पर अपनी भैंसों को घर से बाहर दूसरी जगह बंधने जा रहा था कि तभी घर के बाहर लगे एक विद्युत पोल से भैंस टकरा गई और एक के बाद एक चारों भैंसों की मौत हो गई करंट लगने से , भैंसों की कीमत लगभग ₹600000 बताई जा रही है जिनकी भैंसे थी उनका रो-रो कर बुरा हाल है

Share.