पांच स्कूलों में स्मार्ट क्लास का शुभारं

 

उरई । सरकारी परिषदीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास का बीएसए ने शुभारंभ किया। स्मार्ट टीवी से नौनिहाल आधुनिक शिक्षा से जुड़ कर पढ़ाई करेंगे। वहीं स्कूल चलो अभियान की रैली धूमधाम से निकाल शत-प्रतिशत बच्चों के नामांकन के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया।

 

कंपोजीट विद्यालय हदरुख, प्राथमिक विद्यालय डगरू का पुरवा, कमपोजिट विद्यालय मदनेपुर, प्राथमिक विद्यालय पिपरी गहरवार एवं प्राथमिक विद्यालय कुठोंद में स्मार्ट क्लास शुभारंभ करते हुए बीएसए सचिन कुमार ने प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर के प्रधानाध्यापक अजय पांडे के सहयोग से सभी पांचों स्कूलों को स्मार्ट टीवी भेंट की। बीएसए ने जिला समन्वयक विश्वनाथ दुबे, एबीएसए शैलेंद्र उत्तम की उपस्थिति में वार्षिक परीक्षा फल वितरित किया। विकास खंड कुठौंद के परिसर में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ हुआ। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार एवं खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान नरेंद्र महंत ने स्कूल चलो अभियान की रैली को झंडी दिखा रवाना किया। बीएसए ने बच्चों के साथ अभिभावकों से अपने बच्चों का प्रवेश नजदीकी प्राथमिक या उच्च प्राथमिक वद्यिालय में कराने का अनुरोध किया। इस दौरान सहायक विकास अधिकारी कुठौंद गिरिजाशंकर, प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर के प्रधानाध्यापक अजय पांडेय, अजय कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ कुठौंद के अध्यक्ष संजय निरंजन, प्रवीण पाठक, कौशलेंद्र सिंह, अमर सिंह गौतम, रामकुमार, काशी प्रसाद, अजय, आशीष, कपिल, यशवंत, विकास, अजय, गुंजन, रश्मि रहीं।

Share.